क्यों, कब और कैसे हुआ 9/11 का आतंकी हमला??


9/11 हमले की पृष्ठभूमि

9/11  हमले के पश्चात इसकी जिम्मेदारी ओसामा बिन लादेन ने ली थी, लेकिन इस हमले की पृष्ठभूमि वर्ष 1998 से ही रची जा रही थी जब ओसामा बिन लादेन अफगानिस्तान के एक बंकर में बैठे दो खास शख्सियत का इंतजार कर रहा था, वे दोनों थे- खालिद शेख मोहम्मद और मोहम्मद आतिफ| वर्ष 1996-1998 में लेबनान की एंबेसी पर अटैक करने के बाद उनके हौसले बुलंद हो गए थे| खालिद शेख मोहम्मद ने ओसामा बिन लादेन को कहा कि अब अमेरिका पर हमला करने का समय आ गया है क्योंकि अमेरिक  उनका पुराना दुश्मन था और इसके अलावा अमेरिका ने 10 खतरनाक आतंकवादियों की सूची में ओसामा बिन लादेन को भी रखा था| बिन लादेन का कहना था अमेरिका पर हमला करना कोई आसान बात नहीं है इसके लिए बहुत पैसे और आदमी की जरूरत पड़ेगी| खालिद शेख ने बिन लादेन को कहा आप केवल मंजूरी दीजिए इनका इंतजाम हम कर देंगे| बिन लादेन ने खालिद शेख को पैसे का इंतजाम करने के लिए कहा और मोहम्मद आतिफ को लोगों का इंतजाम करने को बोला गया|
मोहम्मद आतिफ ने इस मिशन के लिए 19 लोगों का चयन किया, लगभग डेढ़ से दो वर्ष तक उन्हें ट्रेनिंग दी गई और उनका पूरा Brainwash कर दिया गया जिससे काम आसानी से हो सके|
वर्ष 2001 आते-आते उन 19 लोगों को 2-3 के समूहों में अमेरिका भेजा गया ताकि अमेरिकन ऐम्बसी को शक ना हो सके| वहां पर उन लोगों ने फ्लाइंग क्लब में एडमिशन लिया और प्लेन को उड़ाने की ट्रेनिंग ली| कुछ समय पश्चात उनकी मीटिंग हुई और उन्होंने हमले की तारीख को निश्चित किया, हमले के लिए 11 सितंबर को चुना गया| 19 लोगों को चार समूहों में बांट दिया गया जिनमें से तीन समूह में पांच व्यक्ति थे और चौथे समूह में चार व्यक्ति थे|
क्यों, कब और कैसे हुआ 9/11 का आतंकी हमला??


हमले के लिए Flights का चयन

हमले को अंजाम देने के लिए चार अमेरिकन घरेलू Flights को चुना गया जिसमें फ्यूल की मात्रा बहुत थी ताकि किसी बिल्डिंग से टकराने पर एक खतरनाक विस्फोट पैदा किया जा सके| हमले के लिए चयनित Flights निम्नलिखित थी- 1. American Airline Flight 11 की  Boeing 767 aircraft, जिसने Los angeles जाने के लिए 7:59A.M. पर उड़ान भरी, जिसमें 11 crew members और 76 passengers मौजूद थे| यह Flight 8:46A.M. पर Newyork स्थित World Trade Centre के north tower से जा टकराया|
2.United Airlines Flight 175 की Boeing 767 aircraft, जिसने Los angeles जाने के लिए 8:14 A.M. पर उड़ान भरी| इसमें 9 crew members और 51 passengers मौजूद थे| यह Flight 9:03 A.M. पर Newyork स्थित World Trade Centre के South tower से टकराया|
3.American Airline Flight 77 की Boeing 757 aircraft,जिसने Los angeles जाने के लिए 8:20 A.M. पर उड़ान भरी| इसमें 6 crew members और 53 passengers मौजूद थे| यह Flight 9:37 A.M. पर military headquarters, Pentagon से टकराया|
4.United Airlines Flight 93 की Boeing 757 aircraft, जिसने San Francisco जाने के लिए 8:42 A.M. पर उड़ान भरी| इसमें 7 crew members और 33 passengers मौजूद थे| इन सभी Flights में से केवल यही एक Flight थी जो अपने निर्धारित स्थान तक नहीं पहुंच पाई थी अन्यथा और भी कई लोगों की जाने जा सकती थी|
क्यों, कब और कैसे हुआ 9/11 का आतंकी हमला??


9/11 का हमला

चारों Flights पर काबू पाने के पश्चात आतंकवादियों ने Flight को उड़ाने का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया| पहली Flight 8:46 A.M. पर से World trade centre के north tower से जा टकराया उसके 18 मिनट बाद ही दूसरा Plane, World trade centre के south tower से टकराया| इस घटना के पश्चात पूरे अमेरिका में तहलका मच गया था, तुरंत world trade centre की building के पास पुलिस और अग्निशामक पहुंचे| घायल व्यक्तियों को उस इमारत से निकाला गया| व्यक्तियों को निकालने के दौरान भी कई लोगों की मृत्यु हो गई, व्यक्तियों को निकालने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा| 110 मंजिल की इमारत कुछ मिनटों में ही ध्वस्त हो गई| इस हमले के कुछ वक्त बाद ही एक Flight, Pentagon military headquarters के पास crash हुआ हालांकि Pentagon के design के कारण यह Flight अपने निर्धारित लक्ष्य से थोड़ा दूर crash हुआ लेकिन फिर भी इसमें कई लोगों की जानें गई|
क्यों, कब और कैसे हुआ 9/11 का आतंकी हमला??


चौथे Flight के चालक को यह संदेश मिल दिया गया था कि world trade centre पर हमला हुआ है किंतु इससे पहले वह इसे समझ पाता उस प्लेन को hijack कर लिया गया और विमान चालक को मार कर एक आतंकवादी स्वयं Flight को उड़ाने लगा| आतंकवादियों ने यात्रियों को पीछे की सीटों पर धकेल दिया और पूरे Flight पर नियंत्रण स्थापित कर लिया| उनमें से एक यात्री Thomas Burnett ने छुपते छुपाते अपनी पत्नी से फोन पर बात की, उसने अपनी पत्नी को यह कहा कि वे सब मरने वाले हैं| उसकी पत्नी ने उसे world trade centre पर हुए हमले के बारे में जानकारी दी, वह यह समझ चुका था की यह hijack भी उसी हमले का एक हिस्सा है इसलिए उसने सोच लिया था कि यदि मरना ही है तो देश के लिए शान से मरेंगे| जल्द ही world trade centre पर हुए हमले की जानकारी पूरी Flight में फैल गई, सभी लोग ये समझ चुके थे कि अब वे नहीं बचने वाले हैं| सब ने यह दृढ़ संकल्प कर लिया था कि वे अपनी जान देकर यह सुनिश्चित करेंगे कि और लोगों की जाने ना जाए| उनमें से 3 यात्रियों ने तुरंत आतंकवादियों पर धावा बोल दिया उन्हें देखकर बाकी यात्री भी आतंकवादियों से भिड़ गए, इस हाथापाई में Flight को उड़ा रहे आतंकवादी ने अपना नियंत्रण खो दिया और प्लेन Pennsylvania के पास crash हो गया| इस हादसे में आतंकवादियों समेत सभी यात्रियों की मृत्यु हो गई| उनके इस बलिदान को लोग कभी नहीं भूल सकते| उन जाबाज़ यात्रियों के बलिदान की याद में उस जगह पर एक memorial बनाया गया है| इस हमले में कुल 2996 लोगों की मृत्यु हुई, जिसमें 19 आतंकवादी भी शामिल थे इसके अतिरिक्त लगभग 10,000 लोग घायल हुए| यह हमला मानव इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक था|

अमेरिका का बदला

इस भयानक हमले के पश्चात अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने तुरंत कार्यवाही के आदेश दे दिए| इस हमले के पश्चात अमेरिका को यह समझ आ गया था कि उनका देश Superpower होने के बावजूद भी आतंकवादियों से सुरक्षित नहीं है| ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए CIA की मदद ली गई| तकरीबन 10 वर्षों के संघर्ष के पश्चात वर्ष 2011 में ओसामा बिन लादेन को Operation Neptune Spear के अंतर्गत पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराया गया|
क्यों, कब और कैसे हुआ 9/11 का आतंकी हमला??


धन्यवाद

गौरव कुमार